कालाढूंगी पुलिस ने शराब के नशे में तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में एक चालक को गिरफ्तार किया और उसका वाहन सीज कर दिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशों पर आगामी क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान के तहत की गई।
दिनांक 23.12.2024 को चौकी बैलपड़ाव के प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा गिरी अपनी पुलिस टीम के साथ बैलपड़ाव चौकी गेट के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी एक वाहन तेज गति से लहराता हुआ आता दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रोका और जांच की तो वाहन चालक, गौरव सैनी पुत्र ज्वाला सिंह, निवासी कांगला, थाना शामली, जिला मुजफ्फरनगर, शराब के नशे में था। चालक को 185 मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को सीज कर दिया गया। इसके अलावा, जिले में कुल 446 लापरवाह चालकों पर कार्रवाई की गई, जिनमें 21 वाहन सीज और 60 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है और आने वाले दिनों में सख्त चेकिंग जारी रखने का आश्वासन दिया है।