सड़क मार्ग बाधित होने से धड़ोली, करड़ा, चालनी और सल्ला क्षेत्र के बागवान सैकड़ों पेटी सेब मंडियों मेंभेजने से वंचित

उत्तरकाशी: जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। पुरोला क्षेत्र में बारिश और अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। पुरोला–करड़ा–धड़ोली मोटर मार्ग सहित क्षेत्र की कई सड़कों पर जगह-जगह भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सेब बागवानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

धड़ोली, करड़ा, चालनी और सल्ला क्षेत्र के बागवान सैकड़ों पेटी सेब मंडियों में भेजने को तैयार हैं, लेकिन सड़क मार्ग बाधित होने के कारण सेब गोदामों में फंसे हुए हैं। बागवानों का कहना है कि यदि जल्द ही सड़क मार्ग नहीं खुलता, तो गोदामों में रखे सेब खराब हो सकते हैं, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ेगा। लगातार बारिश के कारण पुरोला–मोरी और मोरी–नेटवाड़ मोटर मार्ग पर भी मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है।

लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीनें मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम कर रही हैं, जिससे आवाजाही कुछ हद तक सुचारू हुई है। हालांकि, पुरोला–करड़ा–धड़ोली मार्ग पर सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है, जहां करड़ा गांव से लगभग दो किलोमीटर पहले सड़क का लगभग 20 मीटर हिस्सा पूरी तरह धंस गया है। इसके कारण यह मार्ग पूरी तरह बंद है और आवागमन ठप पड़ा है।

बागवान मनमोहन चौहान, कपिल रतूड़ी, जगदीश रतूड़ी, विनोद रतूड़ी, जसवीर और बिजेंद्र रावत ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से विभागीय अधिकारियों को लगातार फोन कर स्थिति की जानकारी दे रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सेब सीजन अपने चरम पर है और इस समय सड़क का टूटना उनके लिए बहुत बड़ी समस्या है।

PMGSRY के अधिशासी अभियंता वाईके सिंह ने कहा कि उन्हें सड़क क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिल चुकी है, लेकिन लगातार बारिश के कारण मरम्मत कार्य में बाधाएं आ रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जैसे ही मौसम साफ होगा, क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कर आवाजाही बहाल की जाएगी और आवश्यकतानुसार वैकल्पिक इंतजाम भी किए जाएंगे।

Ad

सम्बंधित खबरें