रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने के चलते आज प्रातः से लालकुआं रेलवे स्टेशन से एक भी रेलगाड़ी का संचालन नहीं हुआ, दो रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई।

हल्द्वानी। बरसात के दौरान क्षेत्र का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया, रेलवे ट्रैक में पानी भर जाने के चलते आज प्रातः से लालकुआं रेलवे स्टेशन से एक भी रेलगाड़ी का संचालन नहीं हुआ, दो रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई। जबकि लालकुआं से आवागमन करने वाली अन्य रेल गाड़ियों को आसपास के स्टेशनों में रोका गया है। काठगोदाम नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। साथ ही 05331 लालकुआं रामपुर पैसेंजर ट्रेन भी लालकुआं से रद्द कर दी गई है। इसके अलावा 053 33 लालकुआं काशीपुर पैसेंजर ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 05351/ 52 लालकुआं बरेली सिटी पैसेंजर ट्रेन को भी पंतनगर में टर्मिनेट कर उसका संचालन पंतनगर से ही किया जाएगा। प्राप्त समाचार के अनुसार दिल्ली से काठगोदाम को जाने वाली12040 शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को भी रुद्रपुर में रोक दिया गया है। इसके अलावा हावड़ा से काठगोदाम को आ रही 13019 एक्सप्रेस ट्रेन को चमरउआ रेलवे स्टेशन पर खड़ा किया गया है। वहीं जम्मू से आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोकने की तैयारी की जा रही है। यात्रियों को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए रेल प्रशासन ने काठगोदाम को जाने वाली लखनऊ काठगोदाम एक्सप्रेस के यात्रियों को पंतनगर रेलवे स्टेशन पर रोक कर उन्हें बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए रेलवे ने अपनी टीम लगा रखी है।

Ad

सम्बंधित खबरें