देहरादून, 21 जून। महिला के साथ हुई मोबाइल लूट की घटना का दून पुलिस ने अनावरण कर दिया हैं। घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल फोन व घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई हैं। अभियुक्तों द्वारा अपने शौकों को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून को श्रीमती बीना चौहान पत्नी लोकेंद्र चौहान निवासी पानी की टंकी के पास दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना क्लेमेंटटाउन पर लिखित सूचना दी कि चंद्रबनी चौक पर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति उनका फोन छीनकर भाग गए हैं, प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना क्लेमेंटाउन पर तत्काल मुकदमा अपराध सख्या 78/2024 धारा: 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण, अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन को आवश्यक निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने व जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया, साथ ही सुरागरसी, पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासो से मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आशारोडी बैरियर के पास चैकिंग के दौरान मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनो अभियुक्तों हिमांशु पुत्र रामकुमार निवासी दौड़वासी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 18 वर्ष व अर्सलान पुत्र तासीन निवासी ग्राम शाहपुर, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार, उत्तराखंड, उम्र 18 वर्ष को लूटे गये मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपने महंगे शौकोंको पूरा करने के लिये उक्त घटना को अंजाम दिया जाना बताया गया।