मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त अभियुक्त गिरफ्तार नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही

देहरादून, 18 मई। नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस ने अपनी कार्यवाही आज भी जारी रखी। कोतवाली डोईवाला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्त के कब्जे से 02 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ हैं। अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थ,/अवैध शराब तस्करी में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट के तहत आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने तथा अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज कोतवाली डोईवाला पर गठित एएनटीएफ टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान सौंग नदी पुल डोईवाला के पास अभियुक्त अंकित मलिक पुत्र प्रहलाद सिंह मलिक निवासी लाख बाबडी, थाना फुगाणा, जिला शामली, उ0प्र0, हाल पता- कांटे के पास केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष को 02 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली डोईवाला में मुकदमा अपराध सख्या -168/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो/शराब तस्करी में जेल जा चुका है, जिसके विरूद्व थाना डोईवाला में एनडीपीएस/आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कई अभियोग पंजीकृत है।

Ad

सम्बंधित खबरें