चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक दिल्ली नंबर की कार से लगभग 30 लाख रुपये की नकदी बरामद

देहरादून, 28 फरवरी। देहरादून पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इस चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक दिल्ली नंबर की कार से लगभग 30 लाख रुपये की नकदी बरामद की। इस बरामद धनराशि को जब्त करते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया गया है।

आगामी लोकसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में, पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और नगद धनराशि के संदिग्ध परिवहन का पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है।

आज कोतवाली नगर पुलिस टीम को गोपनीय रूप से एक सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली नंबर के एक वाहन से बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। पुलिस ने इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए वाहन की तलाशी की और उसमें 30 लाख रुपये की नकदी बरामद की। बरामद धनराशि को मौके पर सीज कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचित किया गया है।

इस सफलता के पीछे पुलिस टीम की कुशलता और दृढ़ संकल्प था। इसके साथ ही, लोगों की भी भागीदारी और सहयोग ने इस सफलता को सम्भव बनाया। इस समय जब लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां चल रही हैं, ऐसी सफलताएं पुलिस और नागरिक सुरक्षा के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें