पुलिस की सघन चेकिंग के दौरान भतरौजखान थाना क्षेत्र में 54.378 किलो अवैध गांजा बरामद किया

अल्मोड़ा जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन’ और पुलिस की सघन चेकिंग के दौरान भतरौजखान थाना क्षेत्र में 54.378 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹13.59 लाख आंकी गई है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के निर्देशन में की गई। एसओजी प्रभारी निरीक्षक भुवन जोशी और थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी संजय जोशी समेत पुलिस टीम रामनगर रोड, पीलीकोटी के पास वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दिल्ली नंबर की स्विफ्ट कार (DL-5-CF-9911) को रुकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें चार कट्टों में 54.378 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बरामद गांजे को कब्जे में लेकर भतरौजखान थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20 और 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार तस्कर की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आनंद त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल नारायण सिंह, कांस्टेबल गणेश दत्त (एसओजी) और चौकी प्रभारी संजय जोशी शामिल थे। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” नीति सख्ती से लागू की जा रही है और इस अभियान को और तेज़ किया जाएगा। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि नशे के कारोबार से संबंधित किसी भी सूचना को पुलिस के साथ तुरंत साझा करें ताकि प्रदेश को नशामुक्त बनाया जा सके।

Ad

सम्बंधित खबरें