भारत के निर्वाचन आयुक्त शांतिकुज पहुंचे

हरिद्वार 19 जून। भारत के निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार सपरिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पहुंचे। देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार का पुष्पगुच्छ आदि भेंटकर स्वागत किया। श्री कुमार सपत्नीक प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके पश्चात् प्रतिकुलपति ने मृत्युंजय सभागार, बाल्टिक केंद्र एवं स्वावलंबन केन्द्र सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रकल्पों की गतिविधियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने बताया कि समाज एवं राष्ट्र के लिए जीने की आकांक्षा रखने वाले सुशिक्षित, सुशील, स्वावलंबी, सेवाभावी एवं राष्ट्रभक्त युवाओं का निर्माण देसंविवि का मुख्य उद्देश्य है। देसंविवि एक ऐसा शिक्षण संस्थान है, जहाँ शिक्षा प्राप्त करना आज अनेक विद्याथियों का स्वप्न हैं। देसंविवि ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराया है। उन्होंने बताया कि यहाँ के विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए नए और आधुनिक मंच प्रदान किए है। प्रतिकुलपति ने बताया कि 30 जून को देसंविवि में प्रवेश परीक्षा है तथा 22 जुलाई से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ होगा।
निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने देसंविवि द्वारा चलाए जा रहे इन अभिनव कार्यों की प्रशंसा की। श्री कुमार जी ने बताया कि मेरी माताजी ने सन् 1973 में गायत्री परिवार, शांतिकुंज से परम पूज्य गुरुदेव युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी से दीक्षा ग्रहण की। उसी समय से मेरी माताजी सहित पूरा परिवार गायत्री परिवार से समर्पित भाव से जुड़े है।
पश्चात चुनाव आयुक्त श्री कुमार सपरिवार शांतिकुंज पहुंचे और शांतिकुंज की अधिष्ठात्री श्रद्धेया शैलदीदी से आत्मीयता भरे माहौल में भेंट की। विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। श्रद्धेया शैलदीदी ने श्री कुमार का मंगल तिलक कर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। श्रद्धेया शैलदीदी ने चुनाव आयुक्त श्री कुमार को युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा रचित युग साहित्य, गायत्री महामंत्र चादर आदि भेंटकर सम्मानित किया।
निर्वाचन आयुक्त ने अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापकद्वय की पावन समाधि में पुष्पांजलि अर्पित की एवं भारत के उज्ज्वल भविष्य हेतु प्रार्थना की। उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी नशा उन्मूलन, वृक्षगंगा जन अभियान, बाल संस्कारशाला, पर्यावरण संरक्षण जैसे विविध समाज उत्थान कार्यक्रमों की सराहना की।

Ad

सम्बंधित खबरें