देहरादून। उत्तराखंड में बिजली के दाम फिर बढ़ेंगे। यूपीसीएल ने बोर्ड से 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास करने के बाद पिटीशन उत्तराखंड नियामक आयोग को भेज दी है। आयोग इसका अध्ययन करने के बाद इसे स्वीकार करेगा और आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा। यूपीसीएल को 30 नवंबर तक अपनी पिटीशन फाइल करनी थी लेकिन यूपी के जमाने के 4300 करोड़ के हिसाब की वजह से प्रक्रिया अटक गई थी। निगम की मांग पर नियामक आयोग ने 16 दिसंबर तक और इसके बाद 26 दिसंबर तक का समय दिया था। यूपीसीएल की बोर्ड बैठक में बिजली दरों में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर मुहर लग गई। इस आधार पर यूपीसीएल ने नियामक आयोग को अपनी पिटीशन भेज दी है। अब आयोग के विशेषज्ञ इसका अध्ययन कर रहे हैं। सभी पहलुओं को समझने के बाद आयोग इस पिटीशन को स्वीकार करेगा। इसके बाद नियामक आयोग जनसुनवाई करेगा। यहां आने वाले सुझावों के आधार पर आयोग नई विद्युत दरें तय करेगा, जो अगले साल एक अप्रैल से लागू होंगी। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि विद्युत दरों संबंधी प्रस्ताव नियामक आयोग को भेज दिया गया है। यूपीसीएल ने 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। यूजेवीएनएल ने अपना टैरिफ 2.33 से बढ़ाकर 2.83 रुपये करने और पिटकुल ने भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। तीनों निगमों का मिला दें तो कुल बढ़ोतरी 15 प्रतिशत से ऊपर जा रही है। अब नियामक आयोग को इस पर अंतिम निर्णय लेना है।
सम्बंधित खबरें
स्थानीय निकाय चुनाव 2024 को सफल सम्पादन हेतु जनपद में 164 मतदान केन्द्र और 402 मतदेय स्थल बनाये गये
December 28, 2024
कोतवाली लालकुंआ, कालाढूंगी व मुखानी पुलिस ने 05 तस्करों को अवैध शराब, चरस व स्मैक के साथ किया गिरफ्तार*
December 28, 2024
तेज बरसात के बीच के बीच एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस
December 28, 2024
ऊधम सिंह नगर न्यूज़ -जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने नगर निकाय रूद्रपुर व लालपुर के नामांकन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।
December 28, 2024
ऊधम सिंह नगर न्यूज़-राष्ट्रीय खेलों के प्रचार एवम् जनजागरूक करने निकली ’’तेजस्विनी’’ मशाल।*
December 28, 2024
पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान जैनल-पुल के पास गांजा तस्करी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
December 28, 2024