उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम में गड़बड़झाला उजागर लालकुआं डिपो चार व पांच में करोड़ों रुपये का घोटाला

उत्तराखंड राज्य वन विकास निगम में गड़बड़झाला उजागरहुआ है। बताया जा रहा है कि लालकुआं डिपो चार व पांच में करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। इसका खुलासा निगम की विशेष आंतरिक रिपोर्ट से हुआ है। बताया जा रहा है कि डिपो में लकड़ी की अवैध निकासी, गबन और वित्तीय अनियमितता की गई है। वन मंत्री सुबोध उनियाल के मुताबिक प्रकरण की एसआईटी से जांच कराई जा रही है।

निगम की विशेष आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक संपरीक्षा अधिकारी के नेतृत्व में दल ने 25 अगस्त से 21 सितंबर 2023 के बीच लालकुआं डिपो 4 में उपलब्ध कराए गए अभिलेखों की जाच के दौरान पाया कि लेजर तैयार करने में नियमों का पालन नहीं हुआ। लेजर में नीलाम व तिथिवार क्रम में खतौनी नहीं मिली।

यह भी पाया गया कि लाट का मूल्य, जीएसटी की खतौनी में लाट संख्या का उल्लेख नहीं है। क्रेताओं के खातों में विक्रय मूल्य एवं टैक्स मद में पूरी धनराशि प्राप्त किए बिना एक करोड़ 79 लाख से अधिक के बिल जारी किए गए। क्रेताओं के खातों में दिखाई गई 27 लाख से अधिक की क्रेडिट धनराशि का समायोजन नहीं किया गया।

Ad

सम्बंधित खबरें