ठगी कांड का पर्दाफाश एसटीएफ ने दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया

देहरादून में एक ठगी कांड का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें आरोपी ने लोगों को लाखों रुपये के ठगी का शिकार बनाया। एसटीएफ ने दिल्ली से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जोने फर्जी कंपनी बनाकर निवेश के नाम पर ठगी की थी। देहरादून में एक व्यक्ति को 80 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया था।

आरोपी के पास तीन हजार सिमकार्ड बरामद किए गए हैं, जो कि उन्होंने ठगी के काम में इस्तेमाल किए थे। उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी के बयान के अनुसार, उन्होंने देशभर में कुल 45 हजार सिमकार्ड खरीदे और इन्हें अपने एजेंटों को दिए थे।

इस ठगी के कारनामे में एक दिल्ली निवासी व्यक्ति भी शामिल था, जिसने लोगों को फर्जी कंपनी के जाल में फंसाया और उनसे निवेश के नाम पर पैसे ठग लिए।

एसटीएफ के एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने मुंबई में एक फर्जी कंपनी का गठन किया था, जिसके अंतर्गत लोगों को धोखा दिया गया। आरोपी की तलाश में एसटीएफ और साइबर थाने की टीम ने संयुक्त प्रयास किया और उसे गिरफ्तार किया।

Ad

सम्बंधित खबरें