
नैनीताल
उत्तराखंड सरकार ने किसानों और ग्रामीण के लिए पेयजल समस्या को दूर करते हुए जनपद नैनीताल के ओखलखंडा ब्लॉक के ग्राम लूगड़ में रुपए 9 लाख 42 हजार की धनराशि से सोलर लिफ्टिंग पंपिंग योजना शुरू की है। इस योजना के तरह गांव के 3000 लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होने के साथ काश्तकारों को सिंचाई हेतु भरपूर पानी उपलब्ध हो रहा है। इस से पहले इस क्षेत्र में पानी की किल्लत होती थी। लेकिन अब राज्य सरकार की महत्वकांशी सोलर लिफ्टिंग पंपिंग योजना शुरू होने के फलस्वरूप इस क्षेत्र में पानी की समस्या का जड़ से समाधान हो गया है। इसी के साथ उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय क्षेत्रों में पेयजल संकट को जड़ से खत्म करने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है।
इस अत्याधुनिक योजना के तहत गांव से 500 मीटर की दूरी पर नीचे नदी के किनारे में सौर ऊर्जा से संचालित पंपिंग सिस्टम लगाए गए है, जिसके द्वारा पाइप लाइन की मदद से वहां से पानी गांव तक पहुंचता है। यह योजना न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं, बल्कि इस योजना से दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों और किसानों की बिजली पर निर्भरता को भी समाप्त किया है। इससे गांव के लगभग 3000 की आबादी को शुद्ध, स्वच्छ और नियमित पेयजल आपूर्ति मिल रही है। इस क्षेत्र के लोगों ने इस योजना के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद किया है।
