पिता ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर बेटे की निर्मम हत्या कर दी

  1. उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के सुल्तानपुर पट्टी में गुरुवार की रात पिता ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर बेटे की निर्मम हत्या कर दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने रक्तरंजित लोहे की रॉड भी मौके से बरामद की है।

सुल्तानपुर पट्टी में पुरानी पुलिस चौकी के नजदीक रहने वाले प्रेमशंकर ने गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने 13 वर्षीय बेटे विवेक की लोहे की रॉड से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता ने बेटे के शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दबाने की कोशिश की। कुछ लोगों ने उसे ऐसा करता देख लिया, जिससे

लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा और बाजपुर कोतवाल नरेश चौहान मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल से रक्तरंजित लोहे की रॉड भी बरामद हुई है। बताते हैं कि कुछ समय पहले प्रेमशंकर की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। तभी से वह सदमे में रह रहा था।

Ad

सम्बंधित खबरें