लालकुआं। लालकुआं और आईओसी डिपो के बीच रेल पटरी में युवक का कमर से कटा हुआ शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। कोतवाली और जीआरपी पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत होने का अंदेशा जताया गया है। जानकारी के अनुसार नगर से लगभग एक किमी दूर आईओसी डिपो के समीप रेल पटरी में लगभग 30 वर्षीय युवक का बीचों-बीच से कटा हुआ शव मिलने की सूचना पर लालकुआं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा और जीआरपी लालकुआं की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लिया तथा शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टिया रात्रि में गुजरने वाली रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत होने का अंदेशा है। पंचनामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।
सम्बंधित खबरें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहें।
July 6, 2024
आयुक्त श्री रावत ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पीडित परिवारों को बिना किसी परेशानी के तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों के साथ ही सहायता राशि मुहैया कराई जाए।*
July 6, 2024