खटीमा। नगर के गोटिया इलाके में एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद सूचना पाकर दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था। संकरी गलियों और जाम की वजह से दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई, जिसके कारण आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई।
पीड़ित दुकानदार परवेज आलम ने बताया कि वह जुम्मे की नमाज पढ़ने गए थे, तभी दुकान के पास बिजली के झूलते तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ लग गई। वार्ड सभासद जीशान अहमद ने बताया कि कई बार स्थानीय प्रशासन को गोटिया इलाके के अतिक्रमण के बारे में सूचित किया गया था, लेकिन अतिक्रमण हटाने में कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर अतिक्रमण न होता तो दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंच सकती थीं और आग पर जल्द काबू पाया जा सकता था।
फिलहाल इस अग्निकांड में दुकान स्वामी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, और प्रशासन से इस मामले में जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
