नैनीताल के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में एक क्लासरूम में शाट सर्किट के कारण लगी आग

दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

नैनीताल के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में आज सुबह करीब 9:30 बजे एक क्लासरूम में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग से क्लासरूम का एक हिस्सा जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गनीमत रही कि घटना के समय स्कूल में छुट्टियां चल रही थीं, जिसके कारण कोई भी छात्र या कर्मचारी क्लासरूम में मौजूद नहीं था और हादसा बड़ा नहीं हुआ। अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि आग पर नियंत्रण पाने के लिए फायर टेंडर का इस्तेमाल किया गया, और स्कूल प्रबंधन की मदद से स्थिति को सामान्य किया गया।

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, जिससे क्लासरूम का एक हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Ad

सम्बंधित खबरें