प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना और ढेला पर्यटन जोन के मार्ग पर जाम लगाने के मामले में पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया

रामनगर: प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के झिरना और ढेला पर्यटन जोन के मार्ग पर जाम लगाने के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रेंज अधिकारी की तहरीर पर पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन ने सांवल्दे ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 भी लगा दी है।

गौरतलब है कि रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में गुरुवार को पेट्रोलिंग के दौरान एक दैनिक श्रमिक गणेश पर जंगल में बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बचाने के लिए साथ में मौजूद कर्मचारियों ने हवाई फायरिंग भी की। घायल श्रमिक का अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना के बाद से गांव में बाघ की धमक से ग्रामीण काफी डर गए हैं, और कई गांवों में जंगली जानवरों के हमलों में पहले भी जानें जा चुकी हैं।

इस घटना के विरोध में शुक्रवार से ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला और झिरना पर्यटन जोन जाने वाले मुख्य मार्ग सांवल्दे वन चौकी पर जाम लगा दिया और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस जाम के कारण पर्यटकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और कई लोग जाम में फंसे रहे।

मामले में रेंज अधिकारी भानु प्रकाश हरबोला की तहरीर पर शनिवार शाम को पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ सड़क जाम और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि पांच नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, एसडीएम राहुल शाह ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है।

Ad

सम्बंधित खबरें