हरिद्वार। फर्जी कागजात बनाकर दूसरे की जमीन किसी और को बेचने वाले पांच ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 8 सितम्बर को बालेश्वर पुत्र जम्मन निवासी ग्राम खेडी शिकोहपुर द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर देकर बताया गया था कि राहुल पुत्र महीपाल निवासी ग्राम डाडा पटृी मुकेश पुत्र बलजीत निवासी ग्राम डाडा पटृी द्वारा उनको जमीन दिलाने के नाम पर उनसे 4 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी की गयी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच में मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी जो फरार मिले। जिन्हे पुलिस ने बीती रात एक सूचना के बाद अलग स्थानों से राहुल और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में सामने आये आरोपी सुखविन्द्र उर्फ पंडत पुत्र सुन्दर अंकित पुत्र सुन्दर व जितेन्द्र पुत्र बलजीत सिंह निवासी मौ. कडच्छ बड़ा रविदास मंदिर के पास ज्वालापुर को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी राहुल कुमार व मुकेश ने बताया कि हम दोनो एक ही गाँव के रहने वाले है हमारे द्वारा बालेश्वर को पूर्व में सुभाष की ग्राम खेडी में लगभग 3.50 बीघा जमीन बेची गयी थी जिसमें हमे ठीक ठाक मुनाफा हुआ था एवं बालेर्श्वर द्वारा हमें और जमीन बेचने के लिये कहा गया था जिस खाते व खसरे नम्बर की जमीन हमारे द्वारा बालेर्श्वर को बेची गयी थी उसी खाते व खसरे में 3.50 बीघा जमीन ज्ञानो व उसके लडको के नाम पर थी जो कि हमारे रिश्तेदार है पहले हमारे द्वारा ज्ञानो व उसके लडको को जमीन बेचने के लिये कहा गया था परंतु ज्ञानो व इसके लडको रोहित कुमार व सुनील कुमार द्वारा जमीन बेचने के लिये मना कर दिया गया जिसके उपरांत हमने पैसो के लालच में जमीन को बेचने के लिये फर्जी ज्ञानो व उसके लडको को खड़ा करके बालेश्वर को बेचने का इरादा किया गया एंव इसी क्रम में हमने मुकेश के रिश्तेदार जितेन्द्र पुत्र बलजीत जो कि पेंटर का काम करता है से सम्पर्क किया गया जिसके द्वारा ज्ञानो व उसके लडको रोहित कुमार व सुनील कुमार के स्थान पर फर्जी आदमी लाने के लिये कहा गया जिस पर हमारे द्वारा बालेश्वर व उसके पार्टनर अफजल से जमीन जो कि 3.50 बीघा थी को बेचने के लिये 3 करोड़ 50 लाख रूपये में सौदा किया गया। जिन्होने हमें 4 लाख 50 हजार रूपये बयाना दिया गया। रजिस्ट्री के दिन जितेन्द्र पेंटर द्वारा सुखविन्द्र उर्फ पंडत, अंकित व बिजेन्द्र बड़ा रविदास मंदिर के पास महफूज व संतोष पत्नी महेन्द्र सिंह को साथ में लेकर आये जिसके बाद हमारे द्वारा सुखविन्द्र उर्फ पंडत पुत्र सुन्दर, अंकित पुत्र सुन्दर व संतोष पत्नी महेन्द्र सिंह के आधार कार्ड को स्कैनर के माध्यम से एडिटिंग करवाकर इनके नाम से क्रमशः रोहित कुमार , सुनील कुमार व ज्ञानो निवासी डाडा पटृी के आधार कार्ड बनवाये गये एवं बालेर्श्वर के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री की गई।