भीमताल/हल्द्वानी। पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त होने से अब तक पांच लोगों की मौत हो गई। 24 घायलों को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) और 1 घायल को कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह लोगों की हालत ज्यादा गंभीर बनी है। एक घायल को ऋषिकेश हेली एंबुलेंस से एयरलिफ्ट किया गया। जिला प्रशासन के अनुसार, प्रथम दृष्टया बस चालक द्वारा अन्य वाहन को पास देने के दौरान बस अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना होना ज्ञात हुआ है जबकि चालक के अनुसार, रोडवेज की बस यूके-07 पीए 2822 बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे जब भीमताल-हल्द्वानी मोटरमार्ग पर आमडाली के पास पहुंची तो हल्द्वानी से भीमताल की तरफ आ रही बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ी गलत दिशा में आ गई। उसको बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक, परिचालक दोनों ही गंभीर घायल हुए हैं। सूचना पर भीमताल पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उससे पहले ही स्थानीय लोग रेस्क्यू अभियान शुरू कर चुके थे। देर रात मृतकों की पहचान खड़क सिंह (55) पुत्र जय सिंह निवासी खेला धारचूला, गंगा धामी (48) पत्नी खड़क सिंह, सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू (58) पुत्र ललित सिंह धर्मसत्तू निवासी ग्राम टिमटिया तेजम पिथौरागढ़ और दक्ष पंत (6) पुत्र विनोद पंत निवासी ग्राम सिमाइल बेरीनाग हाल निवासी पिथौरागढ़ के रूप में हुई।
![Ad](https://apnauttaranchal.com/wp-content/uploads/2024/07/Ad-GDGoenka.jpeg)