देहरादून। लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का दून पुलिस सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करा रहीं हैं। आदर्श आचार संहिता के दौरान 252 वाहनों से राजनैतिक पार्टियों के झण्डे, पट्टिकाएं हटवाई गई। आदर्श आचार संहिता के दौरान वाहनों में किसी भी राजनैतिक दल का झंडा अथवा पट्टिका को न लगाने की हिदायत भी दी गई। एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सभी थाना क्षेत्रों में एफएसटी, एसएसटी तथा पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा कार्यवाही की गयी। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के नगर व देहात क्षेत्रों में नियुक्त एसएसटी, एफएसटी तथा स्थानीय पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालकों को आदर्श आचार संहिता के विषय में जानकारी देते हुए प्राइवेट वाहनों में लगाये गये राजनैतिक दलों के झण्डे/ पट्टिकाओं को उतरवाया गया। इस दौरान 252 वाहनों से राजनैतिक दलों के झण्डे व पट्टिकाएं हटवाते हुए सम्बन्धित वाहन चालको को आदर्श आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी गई।
सम्बंधित खबरें
भारी बरसात और जल भराव के बीच जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर रविवार को दिनभर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा , तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण पर रहे
July 7, 2024
रिजॉर्ट में रेव पार्टी कराना रिसोर्ट संचालक तथा युवकों को भरी पड़ा। पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक सहित पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ 26 युवकों पर पुलिस एक्ट में कार्यवाही की
July 7, 2024
आज दिनांक 07.07.2024 को अत्यधिक बरसात* होने के कारण *कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन* किया गया। *कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।*
July 7, 2024
नैनीताल हाईवे पर शनिवार रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत
July 7, 2024