हल्द्वानी की बेटी वायु सेना में बनी फ्लाइंग लेफ्टिनेंट 

 

हल्द्वानी

भारतीय वायुसेना अकादमी सिकंदराबाद से 1 वर्ष का कठिन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करके हल्द्वानी की बेटी प्रज्ञा पंत बनी फ्लाईग ऑफिसर उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नैनी वैली स्कूल हल्द्वानी, आलसेंट स्कूल नैनीताल एवं ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोडीमल महाविधालय से उत्तीर्ण की 2022 में A F C A T परीक्षा प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण करके भारतीय वायु सेना में चयनित हुई। उन्होने इस माह 17 दिसम्बर को रक्षामंत्री मा. राजनाथ सिंह की उपस्थिति में पासिंग आऊट परेड डुंडीगल हैदराबाद में सम्पन्न करी। प्रज्ञा की माताजी श्रीमती निर्मला पंत राजकीय शिक्षिका है एवं पिता जी श्री जगदीश पंत की हल्द्वानी में शिव फार्मेसी नाम से पुरानी प्रतिष्ठित दवा की दुकान है। प्रज्ञा के बडे भाई शिवांश पंत देहरादून की यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर है। प्रज्ञा ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के सहयोग एवं खुद की लक्ष्य केंद्रित मेहनत को दिया । ( प्रज्ञा के दादाजी स्व. शिव दत्त पंत ने द्वितीय विश्व- युद्ध के दौरान भारतीय सेना में AMC अपनी सेवाएं दी )

Ad

सम्बंधित खबरें