उत्तराखंड में एक बार फिर बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। इस बार वन विभाग ने 6 प्रभारी डीएफओ समेत कुल 31 सहायक वन संरक्षकों (ACF) को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। हालांकि पूरी तबादला सूची में सबसे ज़्यादा चर्चा राजाजी टाइगर रिजर्व को लेकर हो रही है, जहां पर सामान्यतः तीन SDO तैनात रहते हैं, लेकिन इस बार एक चौथे अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है।
राजाजी टाइगर रिजर्व हाल ही में सांपों के अवैध ज़हर और वैनम सेंटर के मुद्दों को लेकर सुर्खियों में था। अब एक बार फिर यह रिजर्व तबादलों के चलते चर्चा में है।
सहायक वन संरक्षक अजय लिंगवाल को राजाजी टाइगर रिजर्व का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह पहले से ही इसी क्षेत्र में ACF की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, विजय सैनी को भी राजाजी में प्रभारी ACF की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सैनी पहले अवैध पेड़ कटान मामले में निलंबित थे, लेकिन जांच के बाद उन्हें बहाल कर दिया गया है।
प्रमुख प्रभारी DFO की नई तैनातियां:
प्रदीप कुमार – प्रभारी DFO, सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा
कार्तिकेय – प्रभारी DFO, वन वर्धनिक साल, हल्द्वानी
संतोष कुमार पंत – प्रभारी DFO, भूमि संरक्षण वन प्रभाग, रानीखेत
मयंक कुमार – प्रभारी DFO, भूमि संरक्षण वन प्रभाग, कालसी मनीष जोशी – प्रभारी DFO, अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग, रामनगर
अन्य ACF अधिकारी जिनका तबादला हुआ:
विकास रावत, शालिनी जोशी, नेहा चौधरी, आरती, उषा पुरी, अनिल कुमार जोशी, अनिल सिंह रावत, राखी जुयाल, उदय नंद गौड़, किरण शाह, साधु लाल, ललित कुमार, राजकुमार, लक्की शाह, ज्वाला प्रसाद, सुनील कुमार, बिन्दर पाल, अमित कुमार, सावित्री गिरि, पूजा पायल, शिवानी गहलोत, सुनील दत्त बलोनी, रश्मि ध्यानी और जुगल किशोर।
&nbs
