दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में पूर्व सभासद के पुत्र की मौत दूसरी बाइक सवार की हालत नाज़ुक

रामनगर। रामनगर–काशीपुर मार्ग पर बीती देर रात एक दर्दनाक बाइक दुर्घटना हुई, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पूर्व सभासद के पुत्र प्रशांत रावत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक भरत की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दोनों बाइकें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा तेलीपुरा के पास हुआ। दोनों बाइकें टकराने के बाद सड़क पर गिर गईं और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को राम दत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को उच्च उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बाद में, अस्पताल में प्रशांत रावत ने दम तोड़ दिया।

रामनगर के टेडा रोड लखनपुर निवासी प्रशांत रावत की मौत ने पूरे क्षेत्र में मातम फैलाया है। वहीं, मौलेकाल के निवासी भरत की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे इलाज के लिए काशीपुर ले जाया गया है। पुलिस ने हादसे के बाद मौके पर पहुंच कर दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के आगे के हिस्से पूरी तरह टूट गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत राहत और जांच कार्यवाही शुरू कर दी।

प्रशांत रावत की मौत की खबर से परिजन बेहाल हैं और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिजनों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

Ad

सम्बंधित खबरें