हल्द्वानी: नैनीताल जिले के चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरनाले में सोमवार रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब तेज बहाव में एक पर्यटकों से भरी फॉर्च्यूनर कार बह गई। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और मजदूरों ने मौके पर पहुंचकर सभी 10 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर रात करीब 12:30 बजे हुई। पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले पर्यटक अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम से लौट रहे थे, तभी उनकी फॉर्च्यूनर कार शेरनाले के तेज बहाव में फंस गई और बहने लगी। बताया जा रहा है कि पास में मौजूद मजदूरों ने कार चालक को नाले को पार करने से मना किया था, लेकिन चालक ने चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए वाहन को नाले में उतार दिया।
कार बहाव में बहती चली गई और जाकर एक बड़े पत्थर पर अटक गई। इस बीच कार में सवार सभी लोग बाहर निकलकर उसकी छत पर चढ़ गए और मदद का इंतजार करने लगे। मजदूरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चोरगलिया थाना प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने मजदूरों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
हालांकि, कुछ पर्यटकों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन किसी की जान को बड़ा खतरा नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि शेरनाले जैसे संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, बावजूद इसके लोग अक्सर जोखिम उठाते हैं। बरसात के समय यहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जाती है और पुलिस बल भी तैनात रहता है।
फिलहाल पर्यटकों की कार अब भी नाले में फंसी हुई है और उसे निकालने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने फिर से यात्रियों से अपील की है कि बरसात के मौसम में नालों और नदी क्षेत्रों को पार करते समय विशेष सावधानी बरतें और चेतावनियों का पालन करें।
