हल्द्वानी। सोमवार को शहर के वनभूलपुरा में चार स्थानों पर आग लग गई जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। आग ने एक मकान और दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया लेकिन लोगों की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया। क्षेत्र में आग लगने की घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। मूलरूप से यूपी के रहने वाले अशरत अली की वार्ड 15 में वनभूलपुरा थाने के सामने रजाई गद्दे की दुकान है। सोमवार को अपरान्ह करीब तीन उनकी दुकान में रखे रजाई गद्दों ने आग पकड़ ली। जब तक दुकान स्वामी कुछ समझ पाते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दुकान में आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए लेकिन रजाई गद्दों में लगी आग और भी ज्यादा विकराल हो गई। लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। इसी बीच लोगों ने वहां से गुजर पानी के टैंकर को लेकर बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें कम नहीं हुई। वहीं बगल में स्थित ट्रांसपोर्ट की दुकान भी आग की चपेट में आ गई लेकिन समय रहते लोगों में दुकान में रखा सामान बाहर निकाला और आग को काबू में कर लिया।
सम्बंधित खबरें
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को राजभवन में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के स्थानांतरण होने पर उन्हें विदाई दी।
July 4, 2024
आयुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वर्षाकाल में कूडे-कचरे के कारण नहरों व नाले बन्द हो जाती है उन संवेदनशील स्थानो पर कार्मिको की उपकरणों के साथ तैनाती की जाए
July 4, 2024