से आयोजित किया जायेगा निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर

देहरादून। दून योग पीठ देहरादून की दोनो शाखाओं में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के लिए एक माह का निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर दून योग पीठ देहरादून की दोनो शाखाओं में 1 जून से 30 जून तक सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, योग प्रोफेशनल और योग साधकों के लिए निःशुल्क विशेष योगा डे प्रोटोकाल शिविर आयोजित किया जा रहा है।
दून योग पीठ देहरादून के संस्थापक आचार्य डा. बिपिन जोशी ने बताया की लोग सिर्फ औपचारिकता के लिए 21 जून को योग ना करें, बल्कि योग और ध्यान को जीवन का अंग बनाएं और स्वस्थ्य रहें साथ ही योग दिवस प्रोटोकाल के साथ एकरूपता से सभी लोग योग करे। इस लिये यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। श्री जोशी ने बताया 1 जून से सम्पूर्ण देहरादून में योग जनजागरण अभियान बृहद रूप से चलाया जाएगा ताकि जन -जन योग करे। 1 जून से दून योग पीठ की दोनो शाखाओं में बच्चों के लिए विशेष योग समर कैंप भी आयोजित किया जा रहा है। सभी साधकों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2024 का प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा।

Ad

सम्बंधित खबरें