नैनीताल 22 अप्रैल
जिलाधिकारी नैनीताल वंदना द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में, जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा *दिनांक 25 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025* तक जनपद नैनीताल के *विभिन्न विभागों एवं कार्यालय परिसरों में समान नागरिक संहिता (UCC)* के अंतर्गत विवाह पंजीकरण को बढ़ावा देने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान उन समस्त नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी है *जिन नागरिकों का विवाह 26 मार्च 2010 के पश्चात सम्पन्न हुआ है, उनके लिए यह अनिवार्य है कि वे समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने की तिथि (27 जनवरी 2025) से 6 माह की अवधि के भीतर सभी नागरिकों को UCC पोर्टल पर विवाह पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है* जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए यह विशेष शिविर अभियान सम्पूर्ण जनपद में समन्वित रूप से संचालित किया जाएगा, जिसमें *जिला कार्यालय नैनीताल, नगर निगम हल्द्वानी, उपजिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, धारी, श्री कैंची धाम, कालाढूंगी, विकास भवन भीमताल, तथा समस्त खंड विकास कार्यालय* सम्मिलित हैं। इन शिविरों में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं आम नागरिक, जन सेवा केंद्र संचालकों की सहायता से सरल, सुगम रूप से विवाह पंजीकरण करवा सकेंगे। *यह पहल न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता को सुदृढ़ करेगी, बल्कि नागरिकों के वैवाहिक अधिकारों को विधिक सुरक्षा भी प्रदान करेगी | जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा समस्त जनपदवासियों से अपील की गई है कि वे अपने *निकटतम शिविर स्थल पर निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लें* एवं इस विशेष सेवा का लाभ उठाएं।
इस संबंध में यदि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है अथवा तकनीकी सहायता की आवश्यकता हो तो वह *संदीप शर्मा, स्टेट हेड, CSC-SPV (मोबाइल: 9816169336) से संपर्क* स्थापित कर सकते हैँ।
