29 साल से फरार आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस उत्तर प्रदेश से खोजकर ले आयी

पिथौरागढ़। जिले के कप्तान के नेतृत्व में पुलिस लगातार एक के बाद एक अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। अब 29 साल से फरार आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस उत्तर प्रदेश से खोजकर ले आयी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पहाड़ में पिथौरागढ़ की पुलिस इन दिनों अपनी कार्यशैली के चलते चर्चाओं में है। पिथौरागढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए कुख्यात ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कैलाश यादव पुत्र रामदेव निवासी ग्राम नेटुला सराय ममरेज प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जिस पर एक व्यक्ति का एक्सीडेंट करके गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप था जो 1995 से फरार चल रहा था जिस कारण अदालत ने उसे माफरूर घोषित कर दिया था। पिथौरागढ़ पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देश पर सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान के तहत पुलिस उसे पकड़ने में कामयाब रही है। आरोपी कैलाश यादव उपरोक्त के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाकर पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में 1995 में कोतवाली पिथौरागढ़ में मामला दर्ज किया गया था। दिनेश चंद्र सिंह चौकी थानाध्यक्ष कनालीछीना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मनोज पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस के टीम की मदद से टेकनिकल इनपुट्स लेकर ग्राम नेटुला पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अत्यधिक सावधानी बरती और योजनाबद्ध तरीके से अपराधी को गिरफ्तार किया, जो गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में कभी कभी छिपते छिपाते अपने घर आया करता था पुलिस ने अथक प्रयासों से यह सफलता हासिल की । यह गिरफ्तारी पुलिस की लंबी और सतर्कता से भरी जांच का परिणाम है जिससे अन्य फरार अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

Ad

सम्बंधित खबरें