नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी लोनिवि ठेकेदार उस्मान के बेटे सहायक अभियंता (सिविल) रिजवान खान का घनसाली (टिहरी गढ़वाल) स्थानांतरण

राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने और आदेशों का अनुपालन न करने के आरोप

खटीमा (उधम सिंह नगर)। राजकीय कार्यों में लापरवाही बरतने और आदेशों का अनुपालन न करने के आरोप में लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के खटीमा कार्यालय में तैनात अपर सहायक अभियंता (सिविल) रिजवान खान का घनसाली (टिहरी गढ़वाल) स्थानांतरण कर दिया गया है। रिजवान खान नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी लोनिवि ठेकेदार उस्मान के बेटे हैं।

प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष राजेश चंद्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार, रिजवान खान को राजकीय कार्यों में शिथिलता और लापरवाही बरतने के कारण अधीक्षण अभियंता चतुर्थ वृत्त, लोक निर्माण विभाग रुद्रपुर और मुख्य अभियंता क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी की सिफारिश पर तत्काल प्रभाव से अस्थायी खंड लोनिवि घनसाली स्थानांतरित किया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें, अन्यथा स्थानांतरण अधिनियम 2017 की धारा 24 के तहत उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रिजवान खान पिछले साढ़े तीन साल से खटीमा कार्यालय में अपर सहायक अभियंता के रूप में कार्यरत थे, और विभाग में उनकी कार्यशैली को लेकर कई चर्चाएं थीं। बताया जा रहा है कि उनके पिता उस्मान के उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंधों के कारण परिवार को विभाग में कई लाभ मिलते रहे थे। उस्मान की उच्च अधिकारियों के साथ नजदीकी के चलते विभागीय अधिकारियों का रवैया भी शिथिल रहा था, लेकिन हाल ही में उस्मान के खिलाफ कार्रवाई होने के बाद अधिकारियों का रुख बदल गया।

रिजवान खान का लोनिवि में करियर 2004 में कनिष्ठ अभियंता पद पर गढ़वाल के लोनिवि अस्थाई खंड सैया में तैनाती से शुरू हुआ था। इसके बाद उनका स्थानांतरण श्रीनगर, उत्तरकाशी, भवाली और खटीमा सहित कई स्थानों पर हुआ। 30 सितंबर 2021 को खटीमा में तैनाती के बाद वे एक अक्टूबर 2021 से निर्माण खंड खटीमा में कार्यरत थे।

हालांकि, अब उनके कार्य में लापरवाही और विभागीय नियमों का उल्लंघन करने के कारण उनकी तैनाती में बदलाव किया गया है, और वे घनसाली स्थानांतरित किए गए हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें