युवती ने अपने तलाकशुदा पति पर अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का लगाया आरोप

कलियर थाना क्षेत्र की एक युवती ने अपने तलाकशुदा पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसके पति ने तलाक के बाद उसकी और उसके परिवार की महिला के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी हैं, जिससे उसकी बदनामी हो रही है और समाज में उसका जीना कठिन हो गया है। युवती ने बताया कि उसकी शादी 17 दिसंबर 2020 को रुड़की निवासी एक युवक से हुई थी, लेकिन 10 अप्रैल 2021 को पति ने उसे तलाक दे दिया। तलाक के बाद से वह अपने माता-पिता के साथ रह रही थी। युवती ने पति के परिवार से भी इस मामले की शिकायत की, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला। अब उसने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। एसओ दिलवर सिंह नेगी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Ad

सम्बंधित खबरें