देहरादून। शासन ने तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। शासन ने हरिश्चंद्र सेमवाल से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास और सिंचाई, लघु सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली है। उनकी जगह चंद्रेश यादव को सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि सचिव सिंचाई, लघु सिंचाई का प्रभार डाॅ आर राजेश कुमार को सौंपा गया है। वह अपने पूर्व से चले आ रहे विभागों का कामकाज भी यथावत देखते रहेंगे।
