उत्तराखंड सरकार ने भानवी सिंह की करोड़ों की भूमि को जब्त किया

देहरादून

राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह को उत्तराखंड सरकार ने बड़ा झटका देते हुए नैनीताल में खरीदी गई करोड़ों की भूमि को जब्त कर लिया है। नैनीताल जिला प्रशासन ने शुक्रवार को इस भूमि पर कब्जा ले लिया।

भानवी सिंह ने वर्ष 2006 में कैंची धामी तहसील के सिलटौना गांव में 0.555 हेक्टेयर (27 नाली) कृषि भूमि खरीदी थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त भू-कानून के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोप है कि 17 साल बाद भी भूमि का उपयोग कृषि और औद्यानिकी गतिविधियों के लिए नहीं किया गया।

स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए भूमि को सरकारी कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू की, जिसके खिलाफ भानवी सिंह ने कमिश्नर कोर्ट और उत्तराखंड राजस्व बोर्ड में चुनौती दी, लेकिन वह दोनों जगहों पर हार गईं। इसके बाद जून में जमीन को सरकारी कब्जे में लेने की प्रक्रिया तेज की गई।

यह पहला मामला है जब उत्तराखंड की सख्त भू-कानूनों के तहत किसी भूमि को शर्तों के उल्लंघन पर सरकारी कब्जे में लिया गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि ऐसी भूमि की जांच की जाए, जहां शर्तों का उल्लंघन हुआ हो।

Ad

सम्बंधित खबरें