देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखण्ड के बद्रीनाथ एवं मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियो ब्रदीनाथ उपचुनाव में लखपत बुटोला एंव मंगलौर विधानसभा के लिए काजी निजामुद्दीन की घोषणा करने पर दोनों प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय नेतृत्व को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे लगन के साथ पार्टी प्रत्याशियों को विजय बनाने का काम करेगे। इस अवसर पर करन माहरा ने बद्रीनाथ विधानसभा के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार ने लगातार उत्तराखण्ड की जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ के युवा बेरोजगार सेना मे जाकर देश की सेवा करना चाहते थे परन्तु केन्द्र की मोदी सरकार ने उत्तराखण्ड के युवाओं को अग्निवीर जैसी योजना देकर यह हक भी उनसे छीन लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी की जिस तरह बलात्कर कर निर्मम हत्या की गई वह देवभूमि उत्तराखण्ड को कलंकित करने वाला था। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड से सरोकार रखने वाले सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ उत्तराखण्ड की जनता ने भी बेटी अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कड़ा संघर्ष किया परन्तु अफसोस है कि आजतक उनके परिजनों को न्याय नही मिल पाया है। यही नही भाजपा सरकार में राज्य का विकास भी ठप हो गया है। बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र के जोशीमठ का दर्द पूरा देश जानता है पर उत्तराखण्ड सरकार लगातार जोशीमठ की उपेक्षा कर रही है वह वहां के पुर्नवास की कोई योजना सरकार के पास नही है। उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभाओं में बहुत से स्थानीय मुद्दे हैं जिनकेे लिए कांग्रेस पार्टी लगातार संघर्ष करती रही है और इस उपचुनाव में भी स्थानीय मुद्दे व राज्य के ज्वलन्त मुद्दों को ध्यान में रखकर जनता अपना फैसला देगी। करन माहरा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागणों व कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हम सबको एकजुट होकर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए कमर कसनी होगी। जिससे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा बद्रीनाथ के प्रत्याशी लखपत बुटोला 21 जून 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय गोपेश्वर और मंगलौर के प्रत्याशी निजामुद्दीन 19 जून 2024 को जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में अपना नामांकन करेंगे।
सम्बंधित खबरें
भारी बरसात और जल भराव के बीच जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर रविवार को दिनभर उपजिलाधिकारी परितोष वर्मा , तहसीलदार मनीषा बिष्ट सहित सिंचाई विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण पर रहे
July 7, 2024
रिजॉर्ट में रेव पार्टी कराना रिसोर्ट संचालक तथा युवकों को भरी पड़ा। पुलिस ने रिजॉर्ट संचालक सहित पांच कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ 26 युवकों पर पुलिस एक्ट में कार्यवाही की
July 7, 2024
आज दिनांक 07.07.2024 को अत्यधिक बरसात* होने के कारण *कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन* किया गया। *कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।*
July 7, 2024
नैनीताल हाईवे पर शनिवार रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत
July 7, 2024