राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज राजभवन परिसर में ‘‘राजभवन आरोग्यधाम’’ का उद्घाटन किया।

देहरादून, 28 फरवरी: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज राजभवन परिसर में ‘‘राजभवन आरोग्यधाम’’ का उद्घाटन किया। इस आरोग्यधाम में पंचकर्म, मर्म चिकित्सा, फिजियोथेरेपी केंद्र शामिल हैं। राज्यपाल ने इस केंद्र के माध्यम से लोगों को परंपरागत और आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों का लाभ मिलेगा। उन्होंने पंचकर्म चिकित्सा पद्धति की विशिष्टता को भी उजागर किया और इसे एक महत्वपूर्ण चिकित्सा विधि माना। इस अवसर पर पंचकर्म के सहभागियों ने रुक्ष पोटली स्वेद, पत्र पोटली स्वेद, जामबीर पोटली स्वेद, षष्टिकशाली पोटली स्वेद, जानु बस्ती, अग्निकर्म शलाका, जलोका वचारण, कपिंग चिकित्सा, नेत्र बस्ती, कटिबस्ती, और नस्य के उपयोग के बारे में भी जानकारी साझा की। इसके साथ ही फिजियोथेरेपी के सहभागियों ने यह बताया कि यह आरोग्यधाम तनाव और दर्द को कम करने, संतुलन और शांति को बढ़ाने, और शारीरिक व मानसिक संतुलन को बनाए रखने के लिए उपयुक्त है। इस उद्घाटन कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, डॉ. पंकज कुमार पाण्डे, श्रीमती स्वाति एस. भदौरिया, श्री विजय कुमार जोगदंडे, और अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। राज्यपाल ने आरोग्यधाम की सुंदरता की सराहना की और इसे अधिक लोगों के लिए सुलभ बनाने का आश्वासन भी दिया।

Ad

सम्बंधित खबरें