उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार ने 361 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की तैनाती का निर्णय लिया

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार ने 361 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की तैनाती का निर्णय लिया है। यह निर्णय उत्तराखंड मेडिकल विश्वविद्यालय द्वारा काउंसिलिंग के बाद अंतिम चयन सूची के जारी होने के बाद लिया गया है। चयनित सीएचओ की तैनाती जल्द ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी।

डॉ. धन सिंह रावत, उत्तराखंड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लक्ष्य से इस निर्णय को लिया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष स्वास्थ्य विभाग ने 1683 पदों के साथ 1515 सीएचओ की तैनाती की थी, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों के चयन द्वारा 379 पद रिक्त हो गए थे। इन पदों को भरने की जिम्मेदारी मेडिकल विश्वविद्यालय को सौंपी गई थी।

मेडिकल विश्वविद्यालय ने कम समय में 25 फरवरी 2024 को सीएचओ की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया और काउंसिलिंग के बाद 361 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की है। चयनित अभियर्थियों को जल्द ही जनपदों में तैनात किया जाएगा।

सीएचओ की जिम्मेदारी में आता है सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना। इसमें मरीजों का इलाज, ओपीडी का संचालन और महिलाओं को गर्भवती और स्तनपान संबंधी सलाह देना शामिल है। इनके अलावा, दुर्घटना की स्थिति में भी वे प्राथमिक उपचार प्रदान करते हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें