दूध उत्पादकों का महासम्मेलनः हल्द्वानी में मनेगी नैनीताल दुग्ध संघ की डायमंड जुबली

 

लालकुआं: नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड का 75वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन (डायमंड जुबली समारोह) शनिवार को हल्द्वानी स्थित संकल्प बैंक्विट हॉल, कालाढूंगी रोड में आयोजित किया जाएगा। इस विशेष अवसर के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अधिवेशन ऐतिहासिक होगा, क्योंकि संघ इस वर्ष अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे कर डायमंड जुबली मना रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा शिरकत करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नैनीताल-उधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट, हल्द्वानी महापौर गजराज सिंह बिष्ट और क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि अधिवेशन में जिले की सभी दुग्ध समितियों के अध्यक्ष भाग लेंगे और कार्यक्रम को भव्य बनाने में सहयोग करेंगे। संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रशासन एवं विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित अन्य पदाधिकारी अधिवेशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आयोजन को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं।

Ad

सम्बंधित खबरें