बागेश्वर: कांडा तहसील के रावतसेरा राजस्व क्षेत्र स्थित माणाकभड़ा गांव में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक घात लगाए गुलदार ने चार साल के मासूम को अपना शिकार बना लिया, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।
बताया गया कि बच्चा अपनी मां के साथ शौच के लिए बाहर जा रहा था, तभी अचानक झाड़ियों में छिपे गुलदार ने बच्चे पर झपट्टा मारा और उसे जबड़े में दबाकर जंगल की ओर ले गया। मां के शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद घटनास्थल से लगभग 300 मीटर दूर झाड़ियों में बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और जिला प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गुलदार को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस घटना ने एक बार फिर से जंगल से सटे गांवों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीरता को उजागर किया है।
