हरियाली बोने के साथ शुरू हुये गुप्त नवरात्रि पूजा

देहरादून 06 जुलाई। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में आज से विशेष गुप्त नवरात्रि पूजा अनुष्ठान का घट स्थापना, श्री दुर्गा सप्तशती पाठ और हरियाली बोने के साथ मंदिर के संस्थापक आचार्य डा. बिपिन जोशी के सानिध्य में किया गया। आज सर्वप्रथम माता वैष्णो देवी की काली, लक्ष्मी और सरस्वती की प्रतीक पिंडियों और अष्ट भुजा धारी मां की विशेष पूजा अर्चना कर घट स्थापना कर हरियाली बोई गई और श्री गणेश पूजन, नवग्रह पूजन, शनि पूजन आदि पूजनों के साथ आचार्य विकास भट्ट और पंडित अनुसूया प्रसाद पंत ने श्री दुर्गा सप्तशती पाठ किया और विश्व शांति देश के चहुमुखी विकास और देवभूमि उत्तराखंड की सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामनाएं की गई। इस पावन अवसर पर माता वैष्णो देवी का विशेष श्रृंगार और आरती की गई। आज के कार्यक्रम में सचिन उत्तराखंड शासन हरि चन्द्र सेमवाल, डा. मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, गीता जोशी, पंडित गणेश बिजलवान, हर्षपति रयाल उपस्थित रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें