हल्द्वानी, लालकुआं, मुखानी, बेतालघाट पुलिस ने स्कूली बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव की दी जानकारी एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया जागरूक*

नशामुक्त अभियान के तहत नैनीताल पुलिस ने चलाया स्कूलों में जनजागरूकता कार्यक्रम*

*

हल्द्वानी

*प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* द्वारा पुलिस मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे *नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान* को सफल बनाने हेतु जनपद नैनीताल में सभी थाना प्रभारियों को *स्थानीय लोगों, स्कूली छात्र-छात्राओं, मुख्य-मुख्य बाजार क्षेत्रों, गांवों/ कस्बों में जागरुकता कार्यक्रमों* का आयोजन कर लोगों को *नशा मुक्ति हेतु जागरूक* किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त के क्रम में आज दिनांक- 16.05.2024 को *थाना मुखानी* उ0नि0 बलवंत कम्बोज चौकी प्रभारी आरटीओ, उ0नि0 रजनी आर्या मुखानी पुलिस द्वारा दीक्षांत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल एवम रा0इं0का0 मुखानी में *नशे के दुष्परिणामों एवम साइबर फ्रॉड व यातायात नियमों की जानकारी* दी गई।

*कोतवाली हल्द्वानी* चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव उ0नि0 दिनेश चंद्र जोशी द्वारा *साई कृपा नशा मुक्ति केंद्र* हल्द्वानी के साथ मिलकर लक्ष्मी शिशु मंदिर विद्यालय में जाकर बच्चो को नशे से दूर रहने के संबंध में *नुक्कड़ नाटक* द्वारा जागरूक किया गया।
*कोतवाली लालकुआं एवम थाना बेतालघाट-*
कोतवाली लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत खष्टी देवी इंटर कॉलेज में तथा उ0नि0 हरिराम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट में स्कूली छात्र- छात्राओं को *नशे के दुष्परिणामों* के प्रति जागरुक करते हुए *नशा न करने हेतु प्रेरित* किया गया। सभी को सचेत किया कि नशे के सेवन से भविष्य बर्बाद हो जाता है।
सभी को देवभूमि को नशामुक्त बनाने के लिए इस अभियान को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई तथा *मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी* करने वालों के सम्बंध में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।

Ad

सम्बंधित खबरें