हल्द्वानी पुलिस ने आईटीआई गैंग के एक और सदस्य को किया गिरफ्तार*

 

दिनांक – 28.09. 2024 को वादी श्री गौरव नेगी पुत्र उमेश सिंह निवासी वसुन्धरा कालोनी बरेली रोड हल्द्वानी, जनपद नैनीताल की तहरीर पर थाना हल्द्वानी पर तहरीर मुकदमा एफआईआर न0- 349/24 धारा 115(2)/109 बी0एन0एस0 बनाम आदित्य नेगी आदि का अभियोग पंजीकृत कराया गया, अभियोग की विवेचना उ0नि0 श्याम सिंह बोरा के सुपुर्द की गयी।
*श्री प्रहलाद नारायण मीणा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन* में श्री प्रकाश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में व श्री राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में *आईटीआई गैंग के अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित* की गयी । दिनांक – 08.10.2024 को *अभियुक्त आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन सिंह नेगी निवासी ए 16 जजफार्म थाना मुखानी जनपद नैनीताल उम्र – 23 वर्ष* को नीलकण्ठ अस्पताल के पास खाली प्लाट से मय *कार स्विफ्ट सं0 UK 04AH- 1066 के साथ गिरफ्तार* कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
*उक्त कार मुकदमा उपरोक्त की घटना में प्रयुक्त* की गयी है।

*गिरफ्तारी टीम –*
1- उ0नि0 श्याम सिंह बोरा चौकी मण्डी
2- कानि0 प्रकाश बडाल चौकी भोटिया पडाव

Ad

सम्बंधित खबरें