हरिद्वार
दिनांक 8.10.2024 को थाना स्थानीय पर अंकित कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवास मेवड़कला कलियर शरीफ जनपद हरिद्वार द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उसने अवगत कराया की दिनांक 03/10/24 को अपनी मोटरसाइकिल से रामलीला देखने टिहरी विस्थापित जा रहा था जैसे ही लाल के बाग के पास पहुंचे तो तीन चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा तमंचा दिखाकर मेरी मोटरसाइकिल छीन ली प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
दिनांक 09/10/2024 को दौराने चैकिंग ARTO तिहारे के पास से दो आरोपियों को मय लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया।
*बरामदगी-*
लूटी गई एक अदद मोटरसाइकिल ब्लैक कलर स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर
*नाम पता अभियुक्त*
1- विशाल उर्फ टाये टाये पुत्र बिरजा निवासी ग्राम हेतमपुर थाना सिडकुल।
2- उदय पुत्र अरविंद निवासी ग्राम लिब्बरहेडी थाना कोतवाली मंगलौर
थाना सिडकुल।
*पुलिस टीम*
1-थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी थाना सिडकुल।
2- प्रभारी चौकी कोर्ट उप निरीक्षक ब्रह्मदत्त बिजलवान
3-कांस्टेबल ललित बोरा
4-कांस्टेबल हरि सिंह