*48 पव्वे देशी शराब के साथ दबोचा नशा तस्कर*
नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम करते हुए श्यामपुर पुलिस द्वारा वैक्सिल फार्मा के पास से अभियुक्त शिव कुमार को 48 पव्वे देशी शराब के साथ दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
शिव कुमार पुत्र स्व0 खेम चन्द निवासी सज्जनपुर पीली थाना श्यामपुर हरिद्वार उम्र 39 वर्ष
*बरामदगी-*
48 पव्वे टैट्रा पैक मसालेदार देशी शराब मार्का माल्टा
*पुलिस टीम-*
1 का0 744 राजेन्द्र नेगी
2-का0 569 सुदेश खरोला