हरिद्वार न्यूज़ – *शान्ति भंग के जुर्म में 13 आरोपियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही*

पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा ,हो रहे थे मारपीट को उतारु*

*मंगलौर*

दिनांक 18.10.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा कर रहे है व मारपीट पर उतारू है।

जिसपर प्रभारी निरीक्षक मंगलौर द्वारा संबंधित हल्का प्रभारी को देकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इस पर पुलिस टीम मौके पर पंहुचे जहां पर निम्न 13 व्यक्ति पारिवारिक विवाद को लेकर आपस मे झगड़ रहे रहा था व मारपीट पर उतारू थे, पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माने और उग्र होने लगे थे।

मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख आरोपियों उपरोक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

यदि उक्त कार्यवाही न की जाती तो अवश्य कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता थे।

*नाम पता आरोपी*
1- दीपू पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम खेडाजट्ट कोत0 मंगलौर हरिद्वार।
2- राहुल पुत्र अशोक कुमार निवासी खेडा जट्ट कोत0 मंगलौर ।
3- विकास पुत्र धर्मेन्द्र निवासी खेडाजट्ट कोत0 मंगलौर।
4- तुषार पुत्र राजीव निवासी खेडाजट्ट मंगलौर।
5- शिव पुत्र उधम सिह निवासी खेडाजट्ट कोत0 मंगलौर।
6- वर्णित पुत्र सतेन्द्र निवासी खेडा जट्ट मंगलौर।
7- सुरेन्द्र कुमार दिनेश निवासी खेडाजट्ट कोत0 मंगलौर।
8-शुभम पुत्र राजीव कुमार निवासी खेडा जट्ट मंगलौर।
9- अक्षय कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी खेडाजट्ट कोत0 मंगलौर।
10-धर्मेन्द्र पुत्र कंवरपाल निवासी नारसन कला कोत0 मंगलौर।
11- शिवम पुत्र जयकुमार निवासी ग्राम मंडावाली मंगलौर।
12-मनोज पुत्र इन्दर सिह निवासी सैदपुरा मंगलौर।
13- राजकुमार पुत्र सुखपाल निवासी मंडावाली कोत0 मंगलौर।

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 नरेंद्र राठी
2-हे0कांनि0 314अशोक कुमार
3- हे0कांनि0 316 अशोक मलिक
4- कांनि0 1421 पप्पू कश्यप
5–कांनि0 402 जफर
6-कांनि0 1290 अरविन्द
7-कांनि0 किशनदेव राण
8-कांनि0 मनोज वर्मा
9-हो0गा0 2540 सुमित

Ad

सम्बंधित खबरें