हरिद्वार
*केस संख्या 01-*
दिनांक- 01.12.2024 को राजकुमार निवासी ग्राम माजरी थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार की मोटर साईकिल हीरो HF Deluxe चोरी होने पर दर्ज E-FIR के आधार पर कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0-685/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*केस संख्या 02-*
दिनांक- 03.12.2024 को वादी अहसान पुत्र सोमीन निवासी हसन कालोनी रामपुर रूड़की थाना गंगनहर, हरिद्वार की मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस चोरी होने पर कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0- 694/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*केस संख्या 03-*
दिनांक-03.12.2024 को वादी अजीत कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी अकोढ़ा कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार की मोटर साईकिल हीरो चोरी होने के सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0-692/24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
*केस संख्या 04-*
दिनांक-04.12.2024 को वादी इसरार अली पुत्र श्री अब्बास निवासी इमली रोड़ महिग्रान कोतवाली रूडकी जनपद हरिद्वार की मोटर साईकिल HF Delax चोरी होने के सम्बन्ध में दर्ज E-FIR के आधार पर कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0-695/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
*जल्द रिकवरी के एसएसपी ने दिए निर्देश-*
सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सीओ रुड़की को पर्यवेक्षण का जिम्मा देते हुए घटनाओं के सफल अनावरण हेतु कोतवाली गंगनहर में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल एवं आने-जाने वाले रास्तों से साक्ष्य एकत्रित कर उनका विश्लेषण करते हुए क्षेत्र में मुखबिर तलब कर मामूर किये गये।
लगातार ग्राउण्ड जीरो पर मेहनत करते हुए पुलिस टीम ने दिनांक-04.12.2024 को दौराने चैकिंग जगपाल उर्फ जग्गू नामक संदिग्ध युवक को मंगल विहार कॉलोनी सुनहरा रोड़ रूड़की से चोरी हुई एक मोटर साईकिल के साथ दबोचा। संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि उसका एक साथी चोरी की मोटर साईकिल लेकर पीछे से आ रहा है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम द्वारा नाबालिक प्रतित हो रहे संदिग्ध को संरक्षण में लेकर सलेमपुर राजपुताना रूड़की से चोरी की गई मोटर साईकिल बरामद की।
पकड़े गए दोनों संदिग्ध से पूछताछ एवं उनकी निशांदेही पर पुलिस टीम ने रामपुर व बीएसएम तिराहे के आस पास से भी चोरी की गई दो अन्य मोटर साईकिल को आम के बाग में बरामद किया। बरामदगी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*विवरण आरोपित-*
जगपाल उर्फ जग्गू पुत्र ईश्वर निवासी शीतलपुर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उ0प्र0
*बरामदगी-*
मोटर साइकिल- 04 अदद
*पुलिस टीम-*
1- प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल
2- व0उ0नि0 प्रदीप कुमार
3- उ0नि0 अशोक सिरस्वाल
4- उ0नि0 बलवन्त पंवार
5- उ0नि0 मनदीप सिंह
6- हे0कां0 इसरार अली
7- हे0कां0 संदीप यादव
8- कानि0 रणवीर सिंह
9- कानि0 नितिन