हरिद्वार न्यूज़-12 घंटे के भीतर दबोचा मोबाइल झपट्टामार* *घटना में प्रयुक्त बाइक व छीना गया मोबाइल बरामद*

घटना में शामिल अन्य 02 साथियों की तलाश जारी*

हरिदार

दिनांक 28.01.2025 को थाना रानीपुर पर वादी ऋतिक चौहान पुत्र राकेश निवासी रामधाम कालोनी रानीपुर हरिद्वार द्वारा 03 अज्ञात बाइक सवार अभियुक्तों के विरुद्ध वादी का मोबाइल छीनकर ले जाने के संबंध में कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 41/25 धारा 304(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए 12 घंटे के भीतर अभियुक्त शुभम उर्फ लूंगी पुत्र तेलूराम को नहर पटरी रोड पर जमालपुर खुर्द को जाने वाले तिराहे के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व छीने गए मोबाइल के साथ दबोचा गया। घटना में शामिल अन्य 02 अभियुक्तों की तलाश जारी है।

अभि0 के विरूद्ध धारा- 317(2), 3(5) बीएनएस की वृद्धि की गयी।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- शुभम उर्फ लूंगी पुत्र तेलूराम निवासी कुएं के पास रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष

*बरामदगी-*
1- छीना गया मोबाइल फोन REALME
2- घटना में प्रयुक्त बाइक

*पुलिस टीम-*
1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी
2- उ0नि0 विकास रावत
3. अ0उ0नि0 नन्दकिशोर
4- हे0का0 गोपीचंद
5- कानि0 अर्जुन सिंह
6- कानि0 मन्जीत सिंह

Ad

सम्बंधित खबरें