हरिद्वार न्यूज़-*नगर निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी* *एसपी देहात की अगुवाई में कलियर व इमलीखेड़ा क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च*

आपराधिक तत्वों को स्पष्ट चेतावनी, कोई भी गलत हरकत करते दिखे तो जाएंगे जेल*

हरिद्वार

नगर निकाय चुनाव 2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश एवं एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल की अगुवाई में आज थाना पिरान कलियर क्षेत्र में नगर पंचायत पिरान कलियर व नगर पंचायत इमली खेड़ा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।

सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत की मौजूदगी में थाना कलियर पुलिस एवं पीएसी द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च में थाना कलियर क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथ से होते हुए महमूदपुर जमाई खेड़ा कलियर एवं वेडपुर मुकरपुर, इमली खेड़ा के सभी पोलिंग स्टेशनों के आसपास आमजन को सुरक्षित एवं स्वैच्छिक मतदान का संदेश हुए आपराधिक तत्वों को कोई भी गलत हरकत होने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही के संबंध में चेताया गया।

*आगामी निकाय चुनाव के दृष्टिगत कलियर पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्यवाही-*
1- करीब 700 लोगों की 126/135 की कार्यवाही
2- करीब आठ लोगों की गुंडा के तहत कार्रवाई कर चालान
3- शत प्रतिशत लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गए
4- मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी पर निरंतर कार्यवाही जारी
5- करीब 15 अराजक तत्वों की धारा 170 के तहत गिरफ्तारी

Ad

सम्बंधित खबरें