
*हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार यातायात पुलिस और सीपीयू हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान हरिद्वार शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग की गई, जिनमें शामिल हैं:
• रेलवे स्टेशन
• बस अड्डा
• रानीपुर मोड़ चौक
• शंकर आश्रम
• कृष्णा नगर पुलिया
• सिंहद्वार चौक
• शंकराचार्य चौक
• चंडी चौक
इस विशेष अभियान के तहत ई-रिक्शा, ऑटो, विक्रम, टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर के विरुद्ध चेकिंग की गई। साथ ही, नो-पार्किंग क्षेत्र में वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत क्लॉम्पिंग की कार्रवाई की गई।
*चेकिंग के दौरान की गई कार्रवाई*
• 61 वाहनों का क्लॉम्पिंग चालान
• टोइंग क्रेन द्वारा 18 वाहनों को टो किया गया।
• कुल ₹43,100/- संयोजन शुल्क (जुर्माना) वसूला गया।
यातायात पुलिस और सीपीयू हरिद्वार द्वारा यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि शहर में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा सके और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
