
*आईजी L/O नीलेश भरणें पहुंचे हरिद्वार, किया कांवड़ मेला क्षेत्र का भ्रमण*
*कन्ट्रोल रुम पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की मॉनेटरिंग कर दिये गये अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश*
आज दिनांक 21-07-2025 को प्रचलित कांवड़ मेंला के दौरान आईजी एलओ नीलेश भरणें हरिद्वार पहुंचें व मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया तत्पश्चात सीसीआर पहुंचकर सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र की मॉनेटरिंग की व अधिनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि अब कांवड़ मेंला चरम पर है सभी अधिकारी रोड़ पर रहेंगे और शिव भक्तों को उनके गन्तव्यों की ओर रवाना करें , किसी भी प्रकार से वाहनों को हाइवे या अन्य मार्गों पर पार्क न होने दें।
समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मी नम्रता से दृढ़ रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।









