
हरिद्वार
दिनाँक 26.01.2025 को कोतवाली रूडकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2025 वादी मुकदमा जुबैर काजमी की लिखित तहरीर बाबत आरोपित द्वारा विधायक उमेश कुमार विधानसभा खानपुर के कैम्प कार्यालय मे आकर फायरिंग करने के आधार पर पंजीकृत किया गया।
मुकदमा उपरोक्त मे 08 आरोपियों को पूर्व मे ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दिनाँक 24.03.2025 को रूडकी पुलिस की टीम के द्वारा 04 और आरोपियों को अलग-अलग स्थान से हिरासत में लिया गया।
1. मुर्सलिन पुत्र तासीन निवासी ग्राम कस्बा लण्ढौरा कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार
2. मॉगेराम पुत्र दिलेराम नि0 करणपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार
3. राव फुरकान पुत्र स्व0 श्री अय्यूब ढण्डेरा रूडकी
4. ईरफान पुत्र मुस्ताफ नि0 ग्राम हलवाहेडी बहादराबाद (कब्जे से 01 अदद राईफल 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस बरामद)
