हरिद्वार न्यूज़-अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर सिड़कुल पुलिस ने बरामद की शराब की बड़ी खेप*

छापेमारी में सेंट्रो कार व स्कूटी जब्त, पुलिस ने 03 तस्करों को करायी हवालात की सैर*

हरिद्वार

आगामी निकाय चुनाव एवं राष्ट्रीय खेलों के सकुशल आयोजन की तैयारी में जुटी हरिद्वार पुलिस द्वारा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में सिटी से लेकर देहात क्षेत्र तक लगातार नशा तस्करों के पेंच कसते हुए नशा सामग्री की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सिड़कुल पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रह्मपुरी एवं अन्नेकी पुल के पास छापेमारी करते हुए 03 शराब तस्करों को दबोचकर शराब की बड़ी खेप बरामद करने में कामयाबी हासिल की। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने तस्करी के लिए प्रयुक्त 01 सेंट्रो कार एवं 01 स्कूटी को जब्त करते हुए 06 पेटी रॉयल स्टैग मार्का अंग्रेजी शराब, 40 लीटर कच्ची शराब व 144 पैकेट देशी माल्टा शराब बरामद की।

बरामद की गई शराब के आधार पर पकड़े गए 03 आरोपित व 01 फरार शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*आरोपित, दर्ज अभियोग व बरामदगी-*
1-मु0अ0स0 31/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम अंकित कुमार
2-मुकदमा अपराध संख्या 29/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम कृष्ण पाल।
3-मु0अ0स0-32/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम करण।
4-मुकदमा अपराध संख्या 33/2025 धारा 60/72 आबकारीअधिनियम बनाम अज्ञात।

*नाम पता आरोपी-*
1-अंकित कुमार पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार।
2-कृष्ण पाल पुत्र मीर सिंह निवासी शिवम विहार कॉलोनी काला गेट रोशनाबाद थाना सिडकुल।
3-करण पुत्र मेघनाथ निवासी शनि देव मंदिर रोशनाबाद सिडकुल।
4-नाम पता अज्ञात

*बरामदगी-*
(1) 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग
(2) 20 लीटर अवैध कच्ची शराब
(3) 144 पैकेट देसी शराब माल्टा मार्का
(4) 20 लीटर अवैध कच्ची शराब

*बरामद किए गए तस्करी में प्रयुक्त वाहन-*
1. सेंट्रो कार- 01
2. स्कूटी- 01

*पुलिस टीम सिडकुल-*
1. थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी
2. ⁠उ0नि0 ब्रह्मदत्त बिजलवाण
3. ⁠उ0नि0 अनिल बिष्ट
4. हे0कां0 संजय तोमर
5. कां0 वीरेंद्र चौहान
6. ⁠कां0 हरि सिंह रावत

Ad

सम्बंधित खबरें